वीकडेज में OTT पर रिलीज होंगी ये 14 नई फिल्में और शो, नोट कर लें किस तारीख को कौन सा देख पाएंगे
इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट का भरपूर मज़ा देखने को मिलेगा. कई नई फिल्में और रोमांचक सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जो आपके वीकेंड को और भी मज़ेदार बना देंगी. चाहे आप थ्रिलर और एक्शन पसंद करते हों या कॉमेडी और ड्रामा, इस हफ्ते हर मूड के लिए कुछ खास मौजूद है. आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज आ रही हैं.
रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब
‘रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब’ एक इंस्पिरेशनल स्पोर्ट्स वेब सीरीज है, जो असली घटनाओं पर आधारित है. इसके टीजर और ट्रेलर को दर्शकों का काफी अच्छा रिसपॉन्स मिला है. ये सीरीज 9 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी.
पर्सी जैक्सन एंड द ओलंपियन्स सीज़न 2
पर्सी जैक्सन एंड द ओलंपियन्स सीज़न 2, रिक रिओर्डन की दूसरी किताब ‘द सी ऑफ मॉन्स्टर्स’ पर बेस्ड है. जहां पर्सी, एनाबेथ और ग्रोवर कैंप हाफ-ब्लड को बचाने के लिए गोल्डन फ्लीस खोजने की खतरनाक यात्रा पर निकलते हैं. इस दौरान उन्हें दोस्ती, परिवार और अपनी पहचान से जुड़े कई रहस्यों का सामना करना पड़ता है. ये सीरीज 10 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
Source: www.abplive.com
Published: 2025-12-07 16:32:00
Tags:
This article was automatically curated from public sources. For full details, visit the original source link above.
